हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीका राम मलेठा ने बताया कि साल 2023-24 के आवेदन पत्रों को स्वीकृत, निरस्त किए जाने के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 15 अप्रैल तक अंतिम बार खोला गया है। आवेदन पत्रों का भौतिक सत्यापन और जांच के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है।
जिन संस्थानों ने वर्ष 2023-24 की मान्यता और सम्बद्धता कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई है। उन संस्थानों को मान्यता 2023-24 तक की सम्बद्धता पत्र जिला समाज कल्याण कार्यालय को अनिवार्य रूप से सात अप्रैल तक उपलब्ध करानी होगी।