हरिद्वार। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में 18 वां कीर्तन दरबार और संत समागम का आयोजन संत आशीर्वाद हाल में किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका।
संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि महापुरुषों की स्मृति में शनिवार को 69 वीं 101 श्री अखंड पाठ लड़ी का आरंभ कर रविवार को भोग डाला गया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का सानिध्य जिसे प्राप्त हो जाता है, उसका जीवन सफल होता है। बाबा प्रेम सिंह ने कहा कि निर्मल संतपुरा आश्रम धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग करता है।