हरिद्वार: एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीसीए के छात्र-छात्राओं ने टीएमआर पॉलीटयूब्स कंपनी सलेमपुर सिडकुल का भ्रमण किया। क्वालिटी इंजीनियर पंकज कुमार, आपरेटर नरेन्द्र सिंह ने छात्रों को यूनिट का भ्रमण कराया। नरेन्द्र सिंह ने पीवीसी पाइप, वाटर टैंक के निर्माण की जानकारी दी। जीएम नरेन्द्र अरोड़ा ने आईटी सेल के बारे में बताया।
डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि बीसीए के छात्रों ने मशीनों में यूज होने वाले कोडिंग सिस्टम के बारे में जानकारी ली। औद्योगिक भ्रमण से छात्रों ने ज्ञान में वृद्धि होती है। भ्रमण में शिक्षकों श्वेता कौशिक, आकांक्षा चौहान, विनायक सुयाल के साथ बीसीए के छात्र शामिल रहे।