हरिद्वार। बुधवार को मनसा देवी पहाड़ के जंगल में अचानक आग लग गई। गमीनत रही कि वहां पर पेट्रोलिंग कर रहे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कर्मचारियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
आग पर काबू पाने के बाद पार्क के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की हरिद्वार रेंज स्थित मनसा देवी पहाड़ पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास बुधवार को करीब 10:30 बजे जंगल में अचानक आग लग गई।
मनसा देवी के पहाड़ पर आग की सूचना पर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया।