हरिद्वार। डकैती की योजना बना रहे आठ लोग शुक्रवार देर रात हरकी पैड़ी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जोगियामंडी में निमार्णाधीन खंडर नुमा मकान में लोगों के छिपे होने की सूचना मिलने पर उन्हें धर दबोचा।
सभी की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से उपकरण बरामद हुए। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बताया कि आरोपियों के नाम रवि निवासी वार्ड नंबर 3 काली मंदिर वाली गली मैहरोली दिल्ली, राजीव निवासी मोहल्ला जहांगीरबाद थाना सहसवान जिला बदायूं यूपी, कृष्णा निवासी बन्नू मियां कॉलोनी फाजलपुर थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ यूपी, रवि एवं विपिन निवासीगण सेंटर जेल चौराहा ग्राम निनवा थाना फतहेगढ़ जिला फरूखाबाद यूपी, राहुल निवासी झुग्गी झोपड़ी बस्ती चंडीघाट श्यामपुर, जितेंद्र निवासी ग्राम हस्तपुर थाना तिरवा जिला कन्नौज यूपी और रजत गोस्वामी निवासी जोगियामंडी है। बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।