हरिद्वार। पुलिस के मुताबिक गांव पदार्था स्थित एक फैक्ट्री के कर्मचारियों में फैक्ट्री के अंदर हुए विवाद के बाद बाहर आते ही मारपीट हो गई। घटना 12 जून की बताई जा रही है, कुछ युवकों में फैक्ट्री के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। युवकों ने फोन कर बाहर से अन्य दोस्तों को बुला लिया।
फैक्ट्री की छुट्टी होने के बाद युवकों के दोनों गुट फैक्ट्री गेट के बाहर आमने सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बेल्ट, लात घूसे और पत्थरों से एक दूसरे पर हल्ला बोला गया। मारपीट में एक युवक को सिर में पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।