हरिद्वार में भारी बारिश से भगत सिंह चौक पर जलभराव

हरिद्वार। सोमवार सुबह सूर्योदय से पहले हुई बारिश के बाद भगत सिंह चौक के निकट रेलवे की पुलिया बारिश के पानी से जलमग्न हो गई। इसके चलते माल वाहक वाहन और बाइक इस बारिश के पानी में डूबते नजर आये।

भगत सिंह चौक के निकट इस रेलवे की पुलिया में जमा पानी के कारण सिडकुल में फैक्ट्री में जाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हरिद्वार शहर का सबसे पॉश क्षेत्रों में से एक है न्यू हरिद्वार लेकिन इस क्षेत्र में स्थित चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक पर हर वर्ष बरसाती सीजन में जलभराव की समस्या बनी रहती है।

जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिले के आला अधिकारी इस समस्या को लेकर बंद कमरों में कई कार्ययोजना बना चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *