हरिद्वार। ब्लॉक क्षेत्र के गांव बहादराबाद में जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए ओवरहेड टैंक से ग्रामीणों को पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल रही है। 50 हजार की आबादी को लीकेज की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। बहादराबाद के श्मशान घाट वाली सड़क पर गोकुल धाम के नजदीक पाइप लाइन में लीकेज हो रहा है। इससे गांव के लोगों को घरों में गंदा पानी जा रहा है।
ग्रामीणों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब बरसात के मौसम में गंदा पानी पीने से जल जनित बीमारियों की आशंका से लोग परेशान हैं। लगभग एक माह पूर्व भी पानी के पाइप लीकेज हुई थी, जिसे अधिकारियों ने ठीक कराया था। लेकिन दोबारा उसी जगह से लीकेज शुरू हो गया है। जब भी ओवरहेड टैंक से पाइप लाइन से पानी सप्लाई की जाती है, तो लीकेज से पानी बाहर आता है।