हरिद्वार। रविवार को दिवाकर भट्ट और श्रीमहंत रघुवीर दास महाराज ने फीता काटकर पहाड़ी महासभा के कार्यालय का उद्घाटन किया। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमहंत रघुवीर दास महाराज ने चुनाव अधिकारियों के नाम की घोषणा की गई।
जिसमें त्रिलोक चन्द्र भट्ट को मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारीश्री मनीष काला और कमल मिश्रा को बनाया गया। जल्द ही सभी व्यवस्थाएं बनाकर संगठन के चुनाव तिथि की घोषणा की जाएगी। दिवाकर भट्ट ने कहा कि आज तक हम संगठित नहीं हो पाए हैं।
जब उन्होंने उत्तराखंड बनाने के लिए आंदोलन किया तो उत्तराखंड की समस्त जनता सड़कों पर आ गई। वैसे ही अब एक लड़ाई उत्तराखंड बचाने के लिए लड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामंत्री इंदर सिंह रावत, संरक्षक हरिनारायण जोशी, गोपाल बडोला, दिनेश लखेडा, राकेश नोडियाल, दीपक पांडेय, एसपी चमोली, तरूण व्यास, संजय नैथानी, शैलेन्द्र बोखण्डी, अजय नेगी, दीपक पांडेय, गंगा पाठक, दीपक जखमोला आदि मौजूद थे।