हरिद्वार: गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ, बड़ौदा गुजरात की टीम कश्मीरा बेन के नेतृत्व में रविवार को शांतिकुंज पहुंचीं। टीम ने शांतिकुंज के उद्यान विभाग के निकट सीता अशोक में पौधरोपण किया। कार्यक्रम की शरुआत शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने किया।
कश्मीरा बेन ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ बड़ौदा की टीम 5 जून 2016 से प्रत्येक रविवार को पौधरोपण की शृंखला का प्रारंभ किया था। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के परिधान है, जलदाता-जीवनदाता है। मानव जाति के अनन्य सेवक हैं।
गायत्री परिवार ने वृक्ष गंगा अभियान की शुरुआत की है जिसके एक करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को 4 श्रेणियों में बांटा गया है।