हरिद्वार। हरिद्वार, कार की चपेटमें आकर किशोर की मौत होने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाकर कार चालक को चिन्हित करने में पुलिस जुटी है।
शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए सुरेश शाह निवासी ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत विद्यालय ऋषिकुल ने बताया कि 13 जुलाई को उनका पुत्र कृष शाह स्कूटर पर सवार होकर टिबड़ी फाटक की तरफ गया था। जहां से वापस लौटते समय हीरो वर्कशॉप के पास पहुंचते ही एक कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी।