हरिद्वार। सलेमपुर के दादूपुर गोविंदपुर में बाबा नूरा शाह के उर्स में राष्ट्रीय स्तर का दंगल आयोजित किया गया। जम्मू कश्मीर के पहलवान जावेद गनी ने प्रथम और नेपाल के पहलवान लक्की थापा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहलवानों को बधाई दी। कहा कि खेल प्रतिभाएं ही देश का नाम रोशन कर करती हैं। कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कहा कि शरीर को फिट रखने का सबसे माध्यम पहलवानी और कुश्ती है। उन्होंने सीएम से कुश्ती खेल को बढ़ावा देने की मांग की।