हरिद्वार। हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल में एक टस्कर हाथी ने अपना आतंक मचाया हुआ है। हाथी जंगल के आसपास के खेतों में फसल और किसानों की झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा रहा है।
हाथी की दहशत के चलते किसान खेतों में नहीं जा रहे हैं। किसानों ने वन प्रभाग से हाथी को श्यामपुर के जंगल की ओर भगाने की गुहार लगाई है।