हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग के 21 शिविरों में चार दिन में करीब पचास हजार कांवड़ियों का उपचार किया गया। इसके अलावा 48 कांवड़ियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 3830 कांवड़िए दुर्घटना में घायल हो चुके हैं।
कांवड़ मेले में आने वाले करोड़ों शिवभक्त कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ मेला क्षेत्र में 21 अस्थायी शिविर लगाए हैं। इसके अलावा पांच स्थायी शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में 22 जुलाई से शुरु हुई कांवड़ यात्रा में करीब 49, 612 हजार कांवड़ियों का उपचार किया जा चुका है।