हरिद्वार। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर रविवार को 146 लावारिस अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी। राजस्थान के कोटा जिले के विभिन्न गांवों से इन लावारिस अस्थियों को एकत्रित किया गया है।
श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी (रावण) ने बताया कि 26 नवंबर 2023 से 26 जुलाई 2024 तक आठ माह में कोटा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 102 अज्ञात लोगों के शवों की अंत्येष्टि कर्मकांड किया गया। कुल 146 अस्थि कलश हरिद्वार लेकर पहुंचे हैं।