हरिद्वार। मोती बाजार व्यापार मंडल और श्रवननाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कंधारी धर्मशाला में बैठक की। इसमें पुराना बिजली घर नंबर 15 को हटाकर वहीं नए पुल के निर्माण और श्मशान घाट तथा खड़खड़ी पंतदीप पार्किंग को जोड़ने के लिए दो नए पुल बनाने की मांग की गई। इस बारे में मुख्यमंत्री और सांसद को ईमेल से पत्र भेजा गया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि सन 2010 के कुंभ के दौरान 15 नंबर बिजलीघर के सारे संयंत्र लालजी वाला में स्थापित किए जा चुके हैं। श्रवननाथ बाजार कुशा घाट मार्ग, मोती बाजार के व्यापारी अरसे से मां गंगा पर नए पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं। कहा कि इसके साथ ही शहर के विकास के लिए तीर्थयात्रियों और व्यापारियों के हित में दो नए पुलों का निर्माण किया जाना जरूरी है।