हरिद्वार। सीडीओ प्रतीक जैन ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) और ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (यूजीवीएस-रीप) के तहत दोनों योजनाओं से जुड़े स्टाफ के साथ समन्वय बैठक की। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक रीप ने वर्तमान में संचालित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही एनआरएलएम के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी डीईटी ने बैठक में दी।
विकास भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में सीडीओ ने मौजूद स्टाफ को बताया की रीप परियोजना के एडब्ल्यूपीबी 2024-25 और यूएसआरएलएम के संघटक भाग के अनुसार प्रगति ली गई है। बैठक में सभी को समन्वय के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सामुदायिक स्तर पर समूह और व्यक्तिगत स्तर पर संचालित उद्यमों, शेयर धन, अल्ट्रा पूअर, सीसीएल, लखपति दीदी आदि की प्रगति के साथ नतीजों पर जोर दिया।
बैठक में सीडीओ ने एनआरएलएम रीप के सभी स्टाफ को निर्देशित किया कि जिले में उत्पादन और विपणन की बड़ी संभावनाएं हैं। इसके लिए संकुल स्तरीय संघों को व्यावसायिक रूप में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका आवश्यक है। बैठक में पशुपालन विभाग और उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई।