हरिद्वार: डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को बताया कि हर माह पहले और तीसरे मंगलवार को एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किए जाएंगे। इसमें संबंधित क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार और बीडीओ अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहेंगे।
बताया कि तहसील दिवस के कार्यकलापों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने के लिए रैडम आधार पर वह खुद किसी भी तहसील के तहसील दिवस में भाग लेंगे। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों की समय से उपस्थिति अनिवार्य होगी।
यदि कोई अधिकारी तहसील दिवस में अपरिहार्य कारणों से प्रतिभाग करने में असमर्थ होने पर कारणों का स्पष्ट उल्लेख कर अपने स्थान पर कार्यालय के किसी अन्य अधिकारी को नामित कर उसकी सूचना एक दिन पहले भेजें।
जनपद में प्रत्येक माह में प्रथम और तृतीय मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा।