हरिद्वार। पुलिस मॉडर्न स्कूल 40 वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के प्रबंधक, सेनानायक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने नशा मुक्ति अभियान दिवस के मौके पर भविष्य में नशे से मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा ली।
साथ ही भविष्य में देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने छात्र-छात्राओं से अपना जीवन नशे से मुक्त रखने का आह्वान किया। वहीं, हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने वाहिनी परिसर में कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया।