हरिद्वार। कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में भूपतवाला के स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों की फांसी की मांग की। भूपतवाला से हरकी पैड़ी तक मंगलवार की रात को कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर अजय गिरी ने कहा कि इस घटना से बहू- बेटियों की सुरक्षा को लेकर गलत संदेश गया है।
ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कहा कि आरोपियों फांसी की सजा होनी चाहिए। इस मौके पर रीना अग्रवाल, वंदना गिरी, हेमलता जोशी, दिव्या बेलीवाल, संगीता कपूर, सन्नी कौशल, ऋषब गिरी, सन्नी राजपूत, मोहित अरीयाल, गौरव गोस्वामी, नीतेश गिरी, सन्नी राणा, नागेश रावत, सन्नी कपूर, अमन गिरी, योगेश त्यागी आदि शामिल रहे।