हरिद्वार। मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में मोतीचूर रेलवे स्टेशन रोड पर हाई मास्क लाइट लगाने एवं हिल बाईपास एक्सटेंशन पर लगे खभों की लाइट को शुरू करने की मांग की।
व्यापारियों ने शुक्रवार को ज्ञापन भी नगर निगम में दिया। मांग करने वालों में जनेश्वर त्यागी, सुमित बंसल, रमेश नाथ गोस्वामी, प्रमोद पाल, प्रशांत, प्रदीप, चेतन खुराना, धीरज झा, प्रदीप शर्मा, मुकुल नारायण, सुशील शर्मा, रामेश्वर शर्मा, रमन, सुमित शर्मा, नीरज तनेजा, आदर्श पांडे आदि शामिल रहे।