हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कन्या गुरुकुल परिसर में बुधवार को हिंदी सप्ताह के अवसर पर कविता पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी के सुप्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पोस्टर पर प्रदर्शन किया।
इसमें कुल 26 प्रतिभागी छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हिंदी दिवस पर कविता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.मृदुल जोशी ने बताया कि हिंदी सप्ताह उल्लास से मनाया जा रहा है। इसके तहत कविता पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।