हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने देहरादून में उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंडी परिसर ज्वालापुर में श्रमिकों को टूल किट और सैनिटरी पैड बांटे।
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से श्रमिकों, गरीब, पिछड़ों, दलित, महिलाओं आदि के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सभी वर्ग खुश हैं।
उन्होंने कहा कि आज रोजगार के हर क्षेत्र में अवसर प्रदान हो रहे हैं। सीएम धामी ने नकल विरोधी कानून बनाकर मेधावियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। मौसम की वजह से प्रदेश में बनी विषम परिस्थितियों में भी काम किया जा रहा है।