भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनायी पं0 दीनदयाल जयंती

हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी के आदर्श महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री विपिन कुमार चौधरी के संयोजन में जमालपुर कला के बूथ नंबर 47 पर श्रद्धापूर्वक बनाई गई इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आदर्श महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय है

जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए भाजपा को अंत्योदय जैसा विचार देकर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए उस व्यक्ति की चिंता की जो समाज के दबा, कुचला ,निर्धन, असहाय है इस विचार को गुरु मंत्र मानकर नरेंद्र मोदी की सरकार और पूर्व में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हुए उन्हीं के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई जिसका परिणाम यह हुआ

कि समाज का एक वर्ग जो पिछड़ा हुआ था वह गरीबी रेखा से बाहर आ गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीता वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि समाज में समन्वय, समरसता ,सामाजिक न्याय की जो अलख पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने जलाई थी उसके आलोक में आज समाज का अंतिम व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से लाभान्वित हो रहा है

उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,मुद्रा योजना ,मातृ वंदना योजना ,नंदा गौरा योजना, किसान सम्मान निधि, हर घर नल हर घर जल, ऐसी योजनाएं हैं जिनके मूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का विचार समाहित है इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित पंवार ,आजाद वीर ,संजय वर्मा ,पवन नामदेव, मोहित ठाकुर ,मुकुल चौधरी ,अंकित चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *