हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल की बैठक में कहा गया कि शहर के मुख्य मार्गो पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। साथ ही स्पीड ब्रेकर टूट गए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से उन्हें सही नहीं करवाया जा रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि भूपतवाला से ज्वालापुर तक ललतारौ पुल के पास, भीमगोड़ा मुख्य मार्ग, आर्यनगर से सिंहद्वार मार्ग, ज्वालापुर मार्ग में कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं।
सीएम के आदेश के बाद भी इन गड्ढों को नहीं भरवाया जा रहा है। बैठक में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, प्रीत कमल सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, सोनू चौधरी, राकेश सिंह, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, मुकेश अग्रवाल, एसएन तिवारी, एसके सैनी, सुनील कुमार रहे।