हरिद्वार। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन देवी भक्तों ने कूष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना की। घरों और मंदिरों में देवी का गुणगान कर आशीर्वाद लिया। सुबह और शाम होने वाली विशेष आरती में पहुंचे भक्तों ने माता के जयकारे लगाए। शारदीय नवरात्र में आस्था के साथ भक्त देवी पूजन में लीन हैं।
दुर्गा मंदिरों में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिन घरों में देवी पाठ हो रहे हैं, वहां देवी को श्रृंगार, फल, मिष्ठान, नैवेद्य आदि अर्पण कर पूजन किया गया। इसके बाद दिनभर भक्त देवी की आराधना करते रहे। रविवार को चौथे दिन कूष्मांडा स्वरूप का पूजन हुआ।
देवी मंदिरों में सुबह और शाम विशेष आरती में भक्तों की भीड़ जुट रही है। आरती के माध्यम से देवी का गुणगान कर भक्त आशीर्वाद ले रहे हैं। मां मनसा देवी, चंडी देवी, मायादेवी, सुरेश्वरी देवी समेत अन्य देवी मंदिरों में विशेष पूजन किया गया।