हरिद्वार। लक्सर चीनी मिल से किसानों को समय से गन्ने की पर्चियां नहीं मिल पा रही है। किसानों का आरोप है कि पिछले तीन दोनों से केन्द्रों पर तौल नहीं हो रही है। इससे किसान खेतों से गन्ने का उठान नहीं कर पा रहे हैं। किसानों को गन्ने से वाहन तौल केन्द्रों पर ही खड़े करने पड़ रहे हैं।
रानीमाजरा, शाहपुर, पदार्था, झाबरी, फेरुपुर, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बादशाहपुर, पथरी, झाबरी आदि गांवों के किसानों के लिए लक्सर चीनी मिल के गन्ना तौल केन्द्र अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। इसके चलते किसान अपने खेतों से गन्ने का उठान नहीं कर पा रहे है। किसानों का आरोप है की तौल केन्द्रों से गन्ना उठान नहीं हो रहा है।