हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने बिना बताए घर से गायब हुई एक नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की है। मदन सिंह निवासी औद्योगिक क्षेत्र ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बीती रात अपने घर से बिना बताए उसकी गैर मौजूदगी में कहीं चली गई है।
काफी ढूंढ के बाद भी उसका कहीं पर भी पता नहीं चल पाया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी गई है।