हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार को सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने मेला अस्पताल में समीक्षा बैठक ली। कांवड़ मेला क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर कुल 29 अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इनमें 89 डॉक्टरों समेत साढ़े तीन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे।
कांवड़ यात्रा में नारसन बॉर्डर से लेकर हरकी पैड़ी तक पैदल आने वाले शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। मंगलवार को सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कांवड़ मेले को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले करोड़ों शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।