हरिद्वार। मेयर किरन जैसल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ कांवड़ पटरी और आर्यनगर क्षेत्र में नालों और साफ-सफाई का निरीक्षण किया। पाया कि कुछ स्थानों पर नालों की सफाई अधूरी है और जल निकासी की व्यवस्था कमजोर है। इस पर अधिकारियों को सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कांवड़ यात्रा के दौरान शहर की छवि और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। इसलिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, सभी नाले साफ हों, जलभराव की समस्या न हो और पैदल मार्ग पर किसी प्रकार की रुकावट न हो। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, आर्य नगर वार्ड की पार्षद सपना शर्मा आदि मौजूद रहे।