हरिद्वार। मनसा देवी हादसे के बाद विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मनसा देवी मंदिर पहुंचे और मां मनसा देवी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से मुलाकात करने के साथ ही घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान करन माहरा ने राज्य सरकार पर हादसे के बाद लीपापोती करने का आरोप लगाया।
मीडिया से बातचीत के दौरान करन माहरा ने मनसा देवी हादसे पर दुःख जताया और कहा कि हादसे में कई तरह की बातें सामने आ रही है। कोई पैर फिसलने, कोई भीड़ बढ़ने और कोई करंट फैलने को हादसे की वजह बता रहा है। लेकिन सबसे अहम वजह बिजली का मीटर है, जो हादसे के बाद हटाया गया, क्योंकि एक यात्री के शरीर पर जले के निशान मिले हैं।