हरिद्वार। विकास भवन सभागार में बुधवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले को विकसित बनाने का संकल्प लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डीएम मयूर दीक्षित और सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही जनपद को विकसित जिलों की श्रेणी में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश का असली विकास तभी संभव है जब अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। आज गांव-गांव तक सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं तो पहुंची हैं, लेकिन अभी भी दूरदराज के क्षेत्रों में कई चुनौतियां बनी हुई हैं।