हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर क्षेत्र में चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार जब पैतृक गांव से लौटकर घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे के टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर दंग रह गया। चोर आलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सुमन नगर निवासी नरेश कुमार पुत्र बीर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले पैतृक गांव गए थे। घर में ताले लगे हुए थे। सोमवार रात पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि उनके मकान के ताले टूटे पड़े हैं और दरवाजा खुला हुआ है। परिवार वालों के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब मंगलवार सुबह करीब 7 बजे वह घर पहुंचे। दरवाजा खुला पड़ा था और अंदर का सारा सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था।