हरिद्वार: इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जाधारी रामकुमार वालिया ने कहा कि यूनियन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय किसान विकास प्राधिकरण का गठन कर किसानों को सदस्य बनाने की मांग की।
उन्होंने ज्वालापुर की गुर्जर धर्मशाला में यूनियन के राष्ट्रीय अधिवेशन में आरोप लगाया कि कुछ संगठन किसानों को गुमराह कर सरकारों के खिलाफ भड़काने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे संगठनों से किसानों को सचेत रहना चाहिए।
हमें शासन प्रशासन का विरोध नहीं करना है बल्कि उसके साथ समन्वय बनाकर किसानों की आय को बढ़ाना है। कहा कि केंद्र सरकार को फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।