हरिद्वार: मै बनूँगा असली कांवड़िया। ओर एक समाज को बहुत अच्छा संदेश दूंगा। माना कि संकट बहुत हैँ, पर मेरे साथ भोले नाथ खड़े है। कांवड़ उठाते हि मै प्रण लूंगा कांवड़ के सभी नियमों का पालन करूंगा।
मै भोले के जयकारे लगाऊंगा कोई अपशब्द कहकर अपनी यात्रा को खंडित नहीं करूंगा किसी दूसरे के लिए बुरा नही सोचूंगा क्रोध नही करूंगा और अपने धर्म ओर कांवड़ यात्रा पर दाग कभी नही लगने दूंगा पुलिस कभी रिक्शा चालक कभी किसी बुजुर्ग से मारपीट नही करूंगा भोले बाबा तू मुझ्से इत्न भी क्यू नाराज है आज दस दिन की यात्रा हो चुकी है
बाबा हमें बारिश के लिए तरसा दिया है। मै समझ गया हु बाबा मै तेरी कांवड़ लाके लेजाके अपने जिले के लिए ही नही पूरे समाज के लिए इतिहास बनाऊंगा। भोले बाबा हर कांवड़ पर नियम अपनाऊंगा। शासन प्रशासन से मिलकर यात्रा को सफल बनाऊंगा। तु हर घड़ी मेरी रक्षा कर। मेरे साथ रहना।
समाज सेविका व भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति प्रजापति मंजू वालियान, अलका सैनी मीरा सैनी सिकंदर सैनी,हलवाई राजकुमार प्रजापति,ज्ञानेश उपाध्यक्ष पंकज सैनी, प्रियांश सैनी, पियूष सैनी, रमेश प्रजापति, सोनू, रणबीर, अनिल,सतीश शर्मा, नेकराम, रविन्द्र, वंश मेडिकल, और प्रियांश सैनी सैनी पैथोलॉजी और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती जी ने मेडिसिन व्यवस्था कराई