थाना कनखल
दिनांक 07.09.23 को तीन व्यक्ति आपस में कृष्णा नगर के पास आपसी बोल चाल व झगडे मे जमकर मारपीट पर उतारु हो कर शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे थे।
उक्त अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाई की गई ।
नाम पता अभियुक्त
(1) अशोक कुमार पुत्र गोकुल चन्द निवासी विष्णुगार्डन थाना कनखल हरिद्वार
(2) मनीष कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी कच्चा पाठशाला डिग्री कालेज मगलौर हाल पता ज्ञानलोक कालोनी कनखल हरिद्वार
(3)आलोक भारद्वाज पुत्र मनीराम सिह निवासी शिवपुरी कालोनी पीठ पुलिया कनखल हरिद्वार