कोतवाली ज्वालापुर
दिनांक 07/09/2023 को वादी मुनीश पुत्र अकबर निवासी किशनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर चौक बाजार से अज्ञात चोर द्वारा अपनी साईकिल चोरी करने के सम्बन्ध में दिनांक 08/09/2023 को अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
घटना का तत्काल अनावरण पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08/09/2023 को 01अभियुक्त दिलशाद को मय चोरी की साइकिल के साथ रेगुलेटर पुल के पासपोर्न से पकड़ा गया।
अभियुक्त उपरोक्त कीनिशान देसी निशानदेही पर 02 और साईकिलें, 02 अदद दूध की केन भी बरामद की गई।
नाम पता अभियुक्त
दिलशाद पुत्र अब्दुल गफूर निवासी रामपुर मंडी कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार