हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से 14 और 15को शिवडेल स्कूल परिसर में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम धामी समेत कई प्रमुख नेता भाग लेंगे।
शिवडेल स्कूल में पत्रकार वार्ता में समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि इसमें केंद्रीय विदेश एवं कपड़ा राज्यमंत्री प्रवित्रा मार्गेरीटा, सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान शामिल होंगे।
बताया कि सम्मेलन में शताधिक आयु के 18 स्वतंत्रता संग्राम शामिल हो रहे हैं। उन्हें सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित किया है। सम्मेलन में 22 राज्यों से स्वतंत्रता सेनानी/ शहीद परिवारों के वंशज भाग लेंगे।