हरिद्वार। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और नरसंहार का विरोध किया है। कहा कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं पर अत्याचार रोककर उनके संवर्धन और विकास की व्यवस्था करे। उन्होंने यह बातें श्रीपंच दश नाम जूना अखाड़े में आयोजित कार्यक्रम में कही। श्रीपंच दश नाम जूना अखाड़े में बांग्लादेश में मारे गए सैकड़ों हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया।
जूना अखाड़े में नगर की अधिष्ठात्री देवी महामाया देवी और नगर रक्षक आनंद भैरव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि के संयोजन में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर श्रीमहंत अवधेशानंद गिरि ने शांति यज्ञ में पवित्र मंत्र उच्चारण के साथ नागा संन्यासियों की उपस्थिति में आहुतियां डाली तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।