हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान गंगा में बहकर लापता हरियाणा के चार कांवड़ यात्रियों की परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने कांवड़ियों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विक्रम निवासी ग्राम खेड़ी थाना सिवन जिला कैथल हरियाणा ने शिकायत देकर बताया कि 27 जुलाई को उसका भाई तरसेम (18) पुत्र राम कुमार हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए आया था।
29 जुलाई की दोपहर बैरागी कैंप गंगा में नहाने गया था। जहां गंगा के तेज बहाव की लहर में बह गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बलवंत निवासी ग्राम खेडी गुलाम अली थाना सिवन जिला कैथल हरियाणा ने बताया कि 27 जुलाई को ही उसका भांजा तूफान (17) पुत्र जयवीर निवासी निवासी ग्राम नेहला थाना धुन्ना जिला फतेहाबाद हरियाणा बैरागी कैंप में 29 जुलाई को गंगा नहाते समय तेज बहाव में बह गया था। उसका भी कुछ पता नहीं चल सका।