हरिद्वार। सभी विकास खंडों के छह इण्टर कॉलेज परिसर में एसआईएस इंडिया की ओर से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए आज से शिविर लगाए जाएंगे। इनमें सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया है
कि खानपुर ब्लॉक के भगवानशंकर इण्टर कालेज तुगलकपुर में 22, 23 अक्तूबर को, नारसन ब्लॉक के आरएमपीपीवी इण्टर कालेज गुरुकुल नारसन में 24, 25 अक्तूबर को, लक्सर ब्लाक के किसान विद्यालय इण्टर कालेज लक्सर में 27, 28 अक्तूबर को, भगवानपुर ब्लॉक के आरएनआई इण्टर कालेज भगवानपुर में 29, 30 अक्तूबर को, रुड़की ब्लॉक के बीएसएम इण्टर कालेज में दो नवंबर को और बहादराबाद ब्लॉक के डॉ. एन हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर में 3, 4 नवंबर को भर्ती शिविर लगेगा।