हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर की ओर से बहादराबाद के गंगनहर में छठ घाट निर्माण के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं। इसके बाद घाट का निर्माण शुरू हो गया है। घाट का निर्माण शुरू होने से पूर्वांचल उत्थान संस्था ने विधायक का आभार जताया है। पूर्वांचल समाज के लोग बहादराबाद-सिडकुल मार्ग पर गंगनहर में लोहे के पुल के समीप पक्का घाट निर्माण की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत थे।
शिवालिक नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर घाट का निर्माण की मांग की गई थी। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने घाट के निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की। निर्माण शुरू होने पर संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, महासचिव बीएन राय, रूपलाल यादव, अतुल राय, सहित सभी सदस्यों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।