हरिद्वार। खड़खड़ी के श्री योग अनुभव आश्रम में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के फाइनल में जीते भिवानी के किरण और रोहतक के सत्यप्रकाश को नगद इनाम के साथ ट्रॉफी दी गई।
मुख्य अतिथि महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी और योग अनुभव महाराज विश्वास ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सीमा, रीना, गीता, सिद्धार्थ, अर्जुन, विकास, जतिन, अश्वनी, सिल्वर मेडल जीतने वालों में गौरव, हिमांशु, यशवीर और ब्रॉज मेडल में रूपेश मयंक प्रीतम विवेक को सम्मानित किया गया।
फाइनल जीत पर बच्चो और सभी प्रदेशों से आए कोच को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।