लघु व्यापारियों ने की वेंडिंग जोन में विस्थापित करने की मांग

हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन ने बैठक कर मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री से सर्वे के अनुसार लघु व्यापारियों को चिन्हित वेंडिंग जोन में विस्थापित करने की मांग की है। बैठक के दौरान लघु व्यापारियों ने पिंक वेंडिंग जोन के उद्घाटन की मांग भी की। स्मार्ट वेंडिंग जोन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि महिला लघु व्यापारियों के लिए रोड़ी बेलवाला में विकसित किए गए पिंक वेंडिंग जोन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। निगम प्रशासन को अतिशीघ्र पिंक वेंडिंग जोन का संचालन शुरू करना चाहिए। जिससे महिला लघु व्याापारियों को फेरी नीति का लाभ मिल सके। उन्होंने मंाग की कि नगर निगम द्वारा भगत सिंह चैक से सेक्टर-2 बैरियर तक विकसित किए जाने वाले वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को भी जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए। बैठक में मनोज मंडल, जय भगवान, मोहनलाल, मनीष शर्मा, सचिन राजपूत, सतपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, बिजेंदर, तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, राकेश कुमार, दिलीप गुप्ता, विजय गुप्ता, लालचंद, पूनम माखन, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, आशा, सुमन, रामदेवी निरंजन, सुनीता चैहान आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *