हरिद्वार। ट्रक यूनियन रोड़ पर चल रही मांस की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर भैरव सेना संगठन ने श्री राम चैक पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे काफी समय से खुलेआम हो रही मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। चरणजीत पाहवा ने कहा कि ट्रक यूनियन पर खुलेआम मांस की दुकानें चल रही हैं और शराब परोसी जा रही है। पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई करते हुए चालान भी किए गए। नगर निगम बायलाॅज का पालन किया जाना चाहिए। चरणजीत पाहवा ने अपील करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि इस और ध्यान दें। हिंदू समाज की भावनाओं को आहत नहीं होने दिया जाएगा। मांस की बिक्री पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर भैरव सेना संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। चरणजीत पााहवा ने कहा कि इस संबंध में भाजपा विधायकों से भी कई बार गुहार लगायी जा चुकी है। मांस की बिक्री दुकानों पर बेरोकटोक की जा रही है। हिंदू पर्वो के दौरान भक्तों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। आए दिन मांस बिक्री की दुकानों के समक्ष असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। धरना प्रदर्शन करने वालों में शहर अध्यक्ष बक्शी चैहान, शहर महामंत्री संजय मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, शहर मंत्री अनिल सैनी, विक्की चैहान, अंकुर चैधरी, अमरीश गुप्ता, मनीष रौतेला, संजय चैहान, लव चैहान, श्याम सुंदर शर्मा, विजेंद्र पवार, बिन्नी मिगलानी, लकी शर्मा, सुभाष बाल्मीकि, अनिल तोमर, अंकित जैन, मुकेश जैन, विकास गुप्ता, चमन लाल, राजीव कुमार, रवि चावला, मोहित जैन, रविंद्र चैहान, लव चैहान, गगन शर्मा, सचिन गोयल, विशाल चैहान, विशाल प्रजापति, सोनू चैहान, मनोज कुमार, मुकेश गुप्ता, सागर चैहान आदि शामिल रहे।