हरिद्वार। दासोंवाली में एक साल पहले आग से वन गुर्जर परिवारों के मकान जल गए थे। उनका कहना है कि उन्हें दोबारा घर बनाने की अनुमति नहीं मिल रही है। इससे बरसात के सीजन में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी। 12 जून 2024 को दासोंवाली की गुर्जर बस्ती में आग लगने से दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जल गई थीं।
पीड़ितों का आरोप है कि वन विभाग उन्हें दोबारा मकान निर्माण की अनुमति नहीं दे रहा और टांटवाला (दूधला दयालवाला) क्षेत्र में शिफ्ट करने का दबाव बना रहा है, जो जलभराव क्षेत्र है।