हरिद्वार। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एएसआई सुभाष रावत टीम के साथ गश्त पर थे। टीम ने इंद्रलोक कॉलोनी में एक युवक को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चांद उर्फ लल्ला निवासी ग्राम गुलरिया नगला, थाना नया थाना, जिला फिरोजाबाद बताया। बताया कि लोगों से मोबाइल लूटने की फिराक में रहता है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।