हरिद्वार। जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. मुखर्जी के बलिदान और राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान लक्सर और ज्वालापुर गन्ना समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं डायरेक्टरों का सम्मान करते हुए उन्हें किसानों के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना था कि कश्मीर भारत का पूर्ण रूप से अभिन्न हिस्सा बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर उनका सपना साकार किया है। उन्होंने कहा कि आज देश विकास की राह पर है और सभी वर्गों को उनका अधिकार मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जनसंघ से लेकर भाजपा के गठन तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी पार्टी के मार्गदर्शक हैं।
इस मौके पर दर्जाधारी डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, चेयरमैन राजीव शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, आशु चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, देवेंद्र प्रधान, लव शर्मा, सचिन चौहान, धीर सिंह, चित्र कुमार सैनी, नकली राम सैनी, संदीप मेहता, धर्मेंद्र प्रधान, संजीव चौधरी, विक्रम भुल्लर आदि मौजूद रहे। इनका हुआ सम्मान लक्सर गन्ना समिति से चेयरमैन अनुराग चौधरी, वाइस चेयरमैन सर्वेश देवी, डायरेक्टर यशवीर सैनी, नितिन गुप्ता, देवेंद्र सिंह और ज्वालापुर समिति से चेयरमैन ममता चौहान, वाइस चेयरमैन विशेष चौहान, डायरेक्टर दिनेश चौहान, गुरबाज सिंह, मनोज चौहान, राजेंद्र सिंह, शिवानी चौहान, जयद्रथ, जगबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सत्यकुमार चौधरी सहित अन्य को सम्मानित किया गया।