सिडकुल
जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दौरान चैकिंग दिनांक 23.01.2024 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01आरोपी को देवनगर रोशन पुरी जाने वाले रास्ते में मैदान के पास तिराहे से सट्टा पर्ची,पैन, डायरी व कुल नगद 11150/- रुपये के साथ पकड़ा गया।
थाना सिड़कुल पर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता आरोपी
1-अमित पुत्र बलदेव सिंह निवासी रोशनपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ।